पटना: शुक्रवार की शाम हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर राजधानी को डुबो दिया है. मात्र तीन घंटे में 60 एमएम से अधिक बारिश होने के चलते शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली-मुहल्ले डूब गये.
डाकबंगला चौराहा और फ्रेजर रोड जैसी वीआइपी सड़कों समेत कई इलाकों की सड़कों पर कमर भर पानी लग गया था. हर तरफ बाढ़ सा नजारा था. इससे जाम की स्थिति बन गयी और लोगों को पंद्रह मिनट का सफर तय करने में भी डेढ़ घंटे से अधिक का वक्त लग गया. बारिश के कारण आरआरआइ सिस्टम फेल होने से राजधानी समेत कई ट्रेनें फंस गयीं. बिजली का भी बुरा हाल रहा. कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा छाया रहा.
शाम चार बजे शुरू हुई बारिश
शाम को करीब चार बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई. काफी तेज हो रही बारिश के कारण करीब एक घंटे के अंदर शहर की सड़कों पर पानी फैल गया. बारिश तीन घंटे तक होती रही और कई स्थानों पर कमर तक पानी लग गया. डाकबंगला चौराहे पर पानी भर जाने से जाम में फंसी कई गाड़ियों के साइलेंसर में पानी घुस गया, जिससे गाड़ियां बंद हो जा रही थीं. लोग गाड़ियों को धक्का लगाते रहे. वहीं घुटने भर पानी में गाड़ी को धक्का लगा रहे लोग बारिश में भीगने के बावजूद पसीने से डूब गये.
हर तरफ बाढ़-सा नजारा
स्टेशन गोलंबर हो या डाकबंगला चौराहा, एक्जिबिशन रोड रोड हो गया फ्रेजर रोड-गांधी मैदान हर तरफ बाढ़-सा नजारा दिख रहा था. पानी भरने से सड़क पर ट्रैफिक जहां-तहां थम गयी. बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल जानेवाली सड़क, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, जक्कनपुर का इलाका पूरी तरह से पानी में डूब गया. कार, बाइक, रिक्शा, साइकिल सभी चक्के सड़कों पर रेंगते रहे.
पूजा आयोजक चिंता में
भारी बारिश के चलते पूजा पंडाल आयोजकों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. कई जगह पंडालों के पास अत्यधिक पानी भर जाने की वजह से निर्माण कार्य बंद कर देना पड़ा. यही नहीं, जलजमाव और गंदगी की आशंका को देखते हुए उनकी चिंता काफी बढ़ गयी है. आयोजकों ने मूर्तियों के निर्माण स्थल को पानी से दूर रखने की हरसंभव कोशिश की.
फीडर ब्रेकडाउन : तार टूटा, रात गुजरी अंधेरे में
शहर में हुई झमाझम बारिश के कारण 33 केवीए और 11 केवीए के कई फीडर ब्रेकडाउन पर चले गये. देर शाम तक इसकी मरम्मत भी नहीं हो सकी. मजबूरन लोगों को पूरी रात अंधेरे में रहना पड़ा. तेज बारिश शुरू होते ही शहर के कई फीडरों को पहले बंद कर दिया गया. इसी बीच कंकड़बाग क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने वाले पेसू फाइव, डाकबंगला और कदमकुआं इलाके को बिजली देने वाले पेसू नाइन, अशोक राजपथ क्षेत्र में बिजली सप्लाइ करने वाले टेलकम और दानापुर क्षेत्र को बिजली देने वाले दानापुर वन फीडर 33 केवीए का तार टूटने से ब्रेकडाउन पर चले गये. यही नहीं, तेज बारिश में आठ-नौ 11 केवीए फीडर को भी नुकसान पहुंचा और तार टूटने व जंफर कटने की वजह से उनको भी ब्रेकडाउन का शिकार होना पड़ा. बिजली आपूर्ति से कुप्रभावित होने वाले मुहल्लों में तिवारी बेचर,पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग, टेंपो स्टैंड, अशोक नगर, पत्रकार नगर, चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग, मीठापुर, रामकृष्णा नगर, डाकबंगला चौराहा, एक्जिबिशन रोड, कदमकुआं, लोहानीपुर, अशोक राजपथ, खजांची रोड, बारी पथ, पीएमसीएच व पटना विवि समेत कई मुहल्ले हैं. बारिश से बिजली गुल होने से संप हाउस बंद रहे. विभाग ने पटना नगर निगम को निर्देश दिया है कि हर हाल में संप हाउसों को अनवरत चलाने की व्यवस्था की जाये. जलनिकासी के लिए किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाये.
नाले जहां पर जाम है, उसकी बाधा को दूर करने के लिए पहल की जाये.
पटना जंकशन : राजधानी समेत कई ट्रेनें थमीं
एक बार फिर पटना जंकशन के आरआरआइ सिस्टम की पोल खुल गयी है. महज दो घंटे की बारिश से ही रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम फेल हो गया. इसके चलते शाम करीब पांच बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. परिचालन के बारे में जानकारी भी नहीं दी जा रही थी, जिससे आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया. कोई व्यवस्था नहीं होने से नाराज यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक कक्ष में घुस कर जम कर हंगामा किया. शाम 4.50 बजे से हुई सिगनल की खराबी की वजह से दर्जनों ट्रेनें पटना जंकशन के आसपास खड़ी रहीं. प्लेटफॉर्म एक, तीन व दस के ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गये. इससे रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के अधिकतर प्वाइंट में पानी आ गया और उसने काम करना बंद कर दिया. इससे परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया. राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया. इतना ही नहीं 5.50 बजे खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पेपर के माध्यम से दो घंटे लेट 7.55 बजे खोली गयी. इसके अलावा डाउन लाइन में हरिद्वार-हावड़ा, भागलपुर इंटरसिटी, ब्रrापुत्र मेल, दानापुर-राजगीर इंटरसिटी, संघमित्र, साउथ बिहार आदि ट्रेनें आरा स्टेशन व पटना जंकशन के बीच फंसी रहीं. इसके अलावा अप लाइन में राजगीर इंटर सिटी सहित कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं.
बिजली गुल,सामान की चोरी
बारिश की वजह से पटना जंकशन पर एक ओर जहां सिगनल में खराबी आ गयी, वहीं बिजली गुल हो गयी. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने कई यात्रियों का सामान गायब कर दिया. मध्य प्रदेश के शहडोल से आये सीताराम के दो बैग चोरों ने चुरा लिये. बैग में 12 हजार रुपये व कई जोड़े कपड़े थे.
कई मुहल्लों में दिखेगा बारिश का प्रभाव
बारिश की मात्र को देखते हुए कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, गर्दनीबाग व पाटलिपुत्र कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को एक महीने पहले हुए जलजमाव की याद सताने लगी है. निगम प्रशासन पानी निकालने की चिंता में डूब गया है. देर शाम राजेंद्रनगर में प्रेमचंद रंगशाला से लेकर मैकडेवल गोलंबर और आसपास के इलाके में भयंकर जलजमाव की समस्या दिखी. इसी तरह, कदमकुआं के आयुर्वेद कॉलेज, पूर्वी लोहानीपुर, कांग्रेस मैदान और जगत नारायण रोड में काफी पानी जमा था. इन सड़कों पर तीन से चार फुट पानी जमा था. गर्दनीबाग रोड नंबर एक से तीन तक, जक्कनपुर, मछली गली, पुर्णेदू नगर, न्यू करबिगहिया, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, चिरैयाटांड़, विनोबा नगर आदि इलाकों में भी भारी जलजमाव की स्थिति रही. टीपीएस कॉलेज के आस-पास रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया.