पटना: सूबे के माध्यमिक स्कूलों के वैसे नियोजित शिक्षक, जो बिना एसटीइटी के बहाल हैं, की दक्षता जांच परीक्षा नवंबर में होगी. यह निर्णय शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया.
प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा पर सहमति नहीं बन सकी. प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक बार और कैंप लगाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है.
कैंप के बाद इसके शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेने की तैयारी की जायेगी. माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लेती है और इसमें करीब 2000 शिक्षक शामिल होंगे. वहीं, प्रारंभिक स्कूलों की दक्षता एससीइआरटी लेता है.
इसमें साढ़े 14 हजार शिक्षक परीक्षा देंगे. दो बार फेल हो चुके प्रारंभिक स्कूलों के 2,735 शिक्षक दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके हैं. उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा. इस बार भी वे फेल करेंगे, तो नौकरी से हटा दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने अपनी सैद्धांतिक सहमति पहले ही दे दी थी और विभाग नियमावली में संशोधन कर रहा है. बैठक में प्रधान सचिव आरके महाजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनीष कुमार, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक आरएस सिंह समेत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व एससीइआरटी के अधिकारी शामिल थे.