दिघवारा: यूं तो रेल गाड़ियां छोटे-छोटे कारणों से किसी भी स्टेशन पर घंटों रुकी रहती हैं, मगर किसी रेल यात्री की सुविधा के लिए ट्रेन के रुकने की बात कम ही नजर आती है.
मगर मंगलवार की देर रात छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर ऐसा एक उदाहरण देखने को मिला जब एक प्रसव पीड़िता के लिए गरीब नवाज एक्सप्रेस आधे घंटे से अधिक समय तक रुकी रही. रेल कर्मियों ने महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसने पुत्री को जन्म दिया. यह भी रोचक है कि महिला की पहली पुत्री का जन्म भी 12.12.12 की रोचक तिथि को ट्रेन में ही हुआ था.
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के पिपरा कजलामनी गांव निवासी अंजर आलम अपनी पत्नी नौरोज बेगम के साथ गरीब नवाज डाउन एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर किशनगंज जा रहे थे. छपरा से ट्रेन खुलने के बाद नौरोज को प्रसव पीड़ा हुई.
उसके शौहर अंजर ने गार्ड को स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी. फिर कंट्रोल से दिघवारा स्टेशन को गरीब नवाज को रोकने की अनुमति मिली. तब तक रेलकर्मियों ने पीएचसी से चिकित्सा कर्मियों को बुला लिया था. बाद में डॉ राजेश व एएनम संतोषी व कंचन ने एस वन बोगी में बर्थ संख्या 39 के पास पहुंच कर महिला का हाल जाना एवं प्रसव कराने के लिए पीएचसी ले चलने की बात कही. आधे घंटे के ठहराव के बाद ट्रेन खुली व देर रात महिला ने पीएचसी में बेटी को जन्म दिया.