पटना : पिछले 24 घंटों के दौरान 11 सेमी वर्षा के कारण बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव बना रहा. आज भी शहर में वर्षा के आसार नजर आ रहे हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी इलाके से जल निकासी के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से मदद मांगी है.
नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि जलजमाव को दूर करने के लिए उनके विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग से मदद करने को कहा है. मंत्री ने सीवर प्रणाली विफल होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि उनके विभाग के लोग हालात को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन जब तक बारिश नहीं रुकती है, तब तक जलजमाव समाप्त नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने पर आठ घंटे के भीतर शहर से जलजमाव को समाप्त किया जा सकता है. 20 लाख की आबादी वाले पटना शहर में नालियां जाम होने और सीवर प्रणाली अवरुद्ध होने से भारी बारिश के कारण अधिकतर मुख्य सडकें, उपमार्ग और गलियों में घुटने से लेकर कमर तक पानी जमा हो गया है. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया और लोग स्वतंत्रता दिवस पर भी अपने घरों से नहीं निकल सके.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के ध्वजारोहण और संबोधन करने के समय जारी बारिश के चलते जलजमाव रहा. वर्षा और जलजमाव के चलते स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण के समय छात्र-छात्रएं बहुत कम संख्या में आए.