पटना: सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है. सावन की अंतिम सोमवारी को अष्टमी तिथि है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है.
ज्योतिष की माने, तो चंद्रमा के संध्या काल दर्शन का विशेष महत्व है. इस कारण भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व है. आराधना से सारी मनोकामना पूरी होती है. पंडित विनोद झा के अनुसार अंतिम सोमवारी को ब्रह्म योग हो रहा है. इस बार सावन में चार ही सोमवारी का व्रत है.
रुद्राभिषेक की तैयारी : भगवान शिव के रुद्राभिषेक का काफी महत्व है. पंडित विनोद झा ने बताया दूध,जल,फूल व धतूरा से भगवान की पूजा करनी चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं. सुबह में जलाभिषेक और शाम में भगवान की महाआरती के साथ श्रृंगार होता है. इसे देखने के लिए भी भक्तों की कतार लगी रहती है. 10 अगस्त को पूर्णिमा है. इस कारण 11 अगस्त को सोमवारी सावन नहीं होगा.
मंदिरों में विशेष व्यवस्था: अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गयी है. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी. बोरिंग रोड स्थित शिव मंदिर पूरी तरह सज धज कर तैयार है. फूल विक्रेता कन्हैया ने बताया कि सभी पूजन सामग्रियां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक दिन पहले से ही उपलब्ध है. खाजपुरा स्थिति शिव मंदिर में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. काली मंदिर,बांस घाट व पचमुखी हनुमान मंदिर, बोरिंग कैनाल रोड स्थित शिव मंदिर, पंच शिव मंदिर, कंकड़बाग व हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
पटना सिटी. सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है. गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर, माल्य महादेव मंदिर, चैलीटांड़, बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर , तारणी प्रसाद लेन, पटनेश्वर मंदिर , सादिकपुर, पीतल के महादेव जी, झाउगंज, तिलकेश्वरनाथ मंदिर, शिव मंदिर , पातों की बाग में बाबा का भव्य श्रृंगार होगा. इधर, बैकटपुर, सोनपुर व गरीबनाथ के दरबार में कांवारियों के जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. अशोक राज पथ बोल बम के जयघोष से गुंजायमान होता रहा. इधर, महाशिवरात्रि शोभायात्र महोत्सव समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह व संयोजक राजेश साह द्वारा सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशेष श्रृंगार पूजन का आयोजन सोमवार को किया गया है. इधर, शोक राजपथ पर बैकटपुर स्थित शिव मंदिर व हरिहरनाथ शिव मंदिर सोनपुर जानेवाले कावंरियों के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से सेवा शिविर चौक- चौराहों पर पर लगाया गया. पूरब दरवाजा में कावरियां सेवा में गुड्डू केसरी, संजय कुमार, राजेश साह, मनोज कुमार, मनीष कुमार आदि लगे थे. कावंरियों के बीच में चाय-शरबत की सेवा दी गयी. चमडोरिया मोड़, हाजीगंज व पश्चिम दरवाजा समेत अन्य जगहों पर शिविर लगाया गया. शिविर में जलाभिषेक के लिए महात्मा गांधी सेतु व अशोक राजपथ पर देर रात तक कावंरियों का जत्था जा रहा था. जिनकी सेवा की गयी.