फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में अलग-अलग पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगार युवक और युवितयों से करीब चार लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना पहुंचकर ठगी के शिकार युवक व युवतियों ने आरोपित के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस ने आरोपित ठग के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है .
Advertisement
एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में अलग-अलग पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगार युवक और युवितयों से करीब चार लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना पहुंचकर ठगी के शिकार युवक व युवतियों ने आरोपित के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस ने आरोपित […]
थाना पहुंचे ठगी के शिकार गोनपुरा निवासी श्वेता कुमारी समेत अन्य लोगों का कहना था कि नौबतपुर के वजीरपुर गांव निवासी विकास कुमार बेरोजगार युवक व युवतियों को एम्स में नौकरी का झांसा देकर ठगी करता है. उन्होंने बताया कि वाल्मी स्थित युवा कौशल केंद्र में प्रशिक्षण देने के दौरान विकास कुमार से संपर्क हुआ था.
उसने बोला कि एम्स में नौकरी करनी है तो एम्स में मेरा एक आदमी सत्येंद्र है, जो पैसा लेकर नौकरी दिलाने का काम करता है.श्वेता ने आगे बताया कि गोनपुरा निवासी छोटी कुमारी (वन) , छोटी कुमारी (टू), बिहटा के बेला लक्ष्मणपुर निवासी सोनू कुमार व सीतामढ़ी निवासी मनोज कुमार समेत कई लोगाें से 70, 70 हजार रुपये ले लिये. दो माह बीतने के बाद नौकरी नहीं मिली तो दिये गये रुपये की मांग करने लगे.
कई बार एम्स के ओपीडी में बुलाया.विकास बार -बार सत्येंद्र नामक स्टाफ से फोन पर बात करके बोलता कि नौकरी मिल जायेगी . दो माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली . थाने में आकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement