पटना : सचिवालय थाने के बेली रोड में स्थित चिड़ियाखाना में बच्चों के गले से लॉकेट निकाले व युवकों को आकर्षित कर भयादोहन करने वाली खाजपुरा की सहाेदर बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बहनों में से एक नाबालिग है. जिसकी उम्र 15 साल है. जबकि, बड़ी बहन की उम्र 20 साल है. इन लोगों के पास से तीन सोने के लॉकेट भी बरामद किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार ये दोनों चिड़ियाखाना में सक्रिय रहती थी और बच्चों के गले से चुपके से लॉकेट निकाल लेती थी.
चिड़ियाखाना से सहोदर बहनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना : सचिवालय थाने के बेली रोड में स्थित चिड़ियाखाना में बच्चों के गले से लॉकेट निकाले व युवकों को आकर्षित कर भयादोहन करने वाली खाजपुरा की सहाेदर बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बहनों में से एक नाबालिग है. जिसकी उम्र 15 साल है. जबकि, बड़ी बहन की उम्र 20 साल है. […]
साथ ही अकेले युवक को देख कर उसे आकर्षित करने के बाद भयादोहन कर पैसे ले लेती थी. इसकी जानकारी चिड़ियाखाना में स्थित वन विभाग के अधिकारियों को हुई और उन लोगों ने दोनों को पकड़ कर सचिवालय पुलिस के हवाले कर दिया. सचिवालय पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. सचिवालय थाना पुलिस ने एक को जेल व एक को रिमांड होम भेजे जाने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement