शुक्रवार की रात घर के पास हुआ हमला, देर रात पीएमसीएच में मौत
घर लौटने के दौरान बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट कर दिया घटना को अंजाम
मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ दीघा मार्ग को किया जाम
पटना : पटना महानगर के जदयू महासचिव सुनील चंद्रवंशी (35 वर्ष) पर शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी तथा लहूलुहान हालत में घर के पास छोड़ दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है.
घटना के विरोध में तथा मुआवजे की मांग को लेकर सुनील के भाई व स्थानीय लोगों ने दीघा मार्ग पर प्रदर्शन किया तथा रोड जाम कर दिया. जदयू नेता को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं.
दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी कोठियां नाला पार के रहनेवाले सुनील चंद्रवंशी (पुत्र स्व. शिवनंदन राम) जदयू नेता थे. शुक्रवार की रात वह घर लौट रहे थे कि रास्ते में उन पर हमला कर दिया गया. इस दौरान सिर पर लाठी-डंडे लगने से उनका सिर फूट गया तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयीं. उनके बड़े भाई अशोक के मुताबिक, वह घायल हालत में अपने घर पहुंचे थे.
जब तक लोग घटना के बारे में उनसे कुछ पूछताछ करते, तब तक वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें कुर्जी हॉस्पिटल, फिर महावीर वात्सल्य और अंत में पीएमसीएच में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद शनिवार को पीरबहोर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंपा.
इधर घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने कुर्जी अस्पताल से आगे दीघा मार्ग पर शव रख कर जाम किया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.