बखरी : शुक्रवार की देर रात्रि बखरी के रामपुर में सशस्त्र अपराधियों ने गिट्टी से लदे एक ट्रक खलासी की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि गढ़पुरा पथ पर रामपुर में निर्माणाधीन थाना भवन के निकट उक्त ट्रक के पहुंचते ही वहां पूर्व से घात लगाये तीन अपराधियों ने ट्रक को रोक दिया.
दरवाजा खोलने को लेकर ट्रक के खलासी और अपराधियों में नोक- झोंक होने लगी. इसके बाद अपराधियों ने उक्त ट्रक खलासी की गोली मार कर हत्या कर दी.