सासाराम/नौहट्टा (रोहतास) : चुटिया थाना क्षेत्र में चलाये गये कांबिंग ऑपरेशन में जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने भारी मात्र में विस्फोटक व हथियार बरामद किये हैं. इनमें तीन राइफल, एक रिवॉल्वर, 20 डेटोनेटर व एक किलो बारूद शामिल हैं. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि तिलोखर पंचायत के मुखिया से मांगी गयी लेवी के बाद नक्सलियों की टोह में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया.
इस दौरान चुटिया थाना क्षेत्र से हथियार व विस्फोटक बरामद किये गये. हालांकि, अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर, पहाड़ी क्षेत्रों में मिले विस्फोटक व हथियार से स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं. कोई नक्सलियों के नये सिरे से पांव जमाने की बात कर रहा है, तो कोई पूर्व में चले अभियान के दौरान उक्त विस्फोटक व हथियार को छोड़ कर भागने की बात कह रहे हैं.