ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार
पिछले वर्ष हुई थी निशा की शादी
तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर माधोटोला में दहेज के लिए नवविवाहिता गर्भवती की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में विवाहिता की मां जयसिंहपुर दुर्गा चौक के प्रमोद साह की पत्नी जोनी देवी ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति राहुल कुमार, सास गीता देवी, ससुर बनारसी साह, भैंसुर चंदन कुमार, देवर सोनू कुमार, जेठानी चंदा देवी, ननद सीमा देवी शामिल है.
बताया कि निशा देवी (25) की शादी जयसिंहपुर माधो टोला के बनारसी साह के पुत्र राहुल कुमार से पिछले वर्ष हुई थी. राहुल पंजाब में कबाड़ का काम करता है. शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. निशा छह महीने की गर्भवती थी. रविवार की रात ससुराल वालों ने निशा की हत्या कर घर से भाग निकले.
सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि राहुल पंजाब से तीन दिन पूर्व आया था. उसके आने के बाद से दिन-रात घर में लड़ाई होती रहती थी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. नामजद सभी अभियुक्त घर छोड़ फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.