27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस के बाद भी न तो रेस्टोरेंट संचालक आये, न ही चचेरा भाई

पटना: दो बार नोटिस देने के बाद भी एक रेस्टोरेंट के संचालक दोनों भाई अब तक पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. इसके कारण वे भी पुलिस के शक के घेरे में आ गये हैं. इन दोनों के नहीं पहुंचने पर पांच एकड़ जमीन खरीदने से संबंधित विशेष जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लग […]

पटना: दो बार नोटिस देने के बाद भी एक रेस्टोरेंट के संचालक दोनों भाई अब तक पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. इसके कारण वे भी पुलिस के शक के घेरे में आ गये हैं. इन दोनों के नहीं पहुंचने पर पांच एकड़ जमीन खरीदने से संबंधित विशेष जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लग पायी है.

अगर ये लोग नोटिस के बावजूद नहीं पहुंचते हैं, तो पुलिस इन्हें भी दोषी मानने लगेगी. यदि एक-दो दिन में ये लोग उपस्थित नहीं हुए और अपना पक्ष नहीं रखा तो हो सकता है कि इन्हें भी कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़े. इस तरह के संकेत एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार को दिया है. एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि अगर वे लोग नोटिस के बावजूद जांच में सहयोग करने के लिए नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें भी दोषी माना जायेगा. उन्होंने बताया कि उन लोगों को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है, इसके बावजूद वे पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं.

इस मामले में सबसे बड़ी बात तो यह है कि सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह भी मंगलवार को उपस्थित नहीं हुए. उनसे भी पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए उपस्थित होने का आग्रह किया था. यही नहीं, श्रीकृष्णापुरी थाने में भी राकेश कुमार को पुलिस ने यह निर्देश दिया था कि जांच अभी चलेगी, इसलिए उन्हें जब भी बुलाया जायेगा, उन्हें आना होगा. जानकारी के अनुसार बरामद रकम के संबंध में राकेश कुमार ने अपने सीए के माध्यम से जो जानकारी पुलिस को दी है, उसके बारे में पुलिस को कुछ बिंदुओं पर बात करनी है.

सात जुलाई की घटना
मालूम हो कि सात जुलाई को सांसद गिरिराज सिंह के फ्लैट से हुई चोरी मामले में 1.14 करोड़ बरामद किये गये थे. वे रुपये राकेश कुमार के बताये गये हैं. इस बाबत राकेश की कंपनी जगदंबा पॉलट्री फर्म के सीए ने पटना पुलिस को 1.15 करोड़ का हिसाब दिया था. इसमें 80 लाख पुणो में जमीन बिक्री, तो 35 लाख पुणो के बैंक से ऋण में मिलने की बात बतायी थी. जमीन की बिक्री दो टुकड़ों में की गयी थी.

आज नागपुर जायेगी पुलिस
पटना पुलिस की टीम अब जगदंबा पॉलेटरी फर्म प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में पूरी जानकारी लेने के लिए बुधवार को नागपुर जायेगी. इसके साथ ही राकेश कुमार के संबंध में भी पूरी जानकारी लेगी. राकेश के उपस्थित नहीं होने पर यह निर्णय लिया गया है और एसएसपी ने मामले के अनुसंधानकर्ता अनिल शर्मा को नागपुर जाने का निर्देश दिया है.

पुलिस जानना चाहती है रेस्टोरेंट संचालकों से
पुलिस रेस्टोरेंट संचालकों से जानना चाहती है कि इन लोगों ने जमीन उनसे खरीदी है या नहीं? अगर खरीदी है, तो इसके लिए कितनी रकम दी गयी? यदि उन लोगों ने नागपुर की पांच एकड़ की जमीन के लिए 80 लाख का भुगतान किया है, तो उन्होंने राकेश कुमार को किस तरह से और कहां पर पैसे का भुगतान किया है? इसके साथ ही एक और सवाल भी पुलिस उनसे पूछेगी कि 80 लाख की इतनी बड़ी रकम उन्होंने कहां से लायी?

सांसद के चचेरे भाई से
सांसद के चचेरे भाई राकेश कुमार से यह जानना चाहती है कि जमीन बिक्री के बाद मिली रकम उन्होंने पटना में ली थी या फिर कहीं और? क्योंकि, नोटों की गड्डियों में कई राज्यों के बैंकों की स्लिप लगी हुई है. वह यह भी जानना चाहती है कि घर में पैसे रखने के बजाय उन्होंने बैंक में क्यों नहीं डिपोजिट कराया था? यह भी जानकारी नहीं मिली है कि बरामद 600 अमेरिकी डॉलर राकेश के पास कहां से आये?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें