10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पर लदी 40 लाख की 821 कार्टन विदेशी शराब हुई जब्त

छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप मैजिक पर की जा रही थी लोड, पुलिस ने कारोबारियों की दो बाइक भी की जब्त थाने में जगह पड़ गयी कम, तो मनरेगा भवन में सील की गयी शराब केवटी : स्थानीय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डलवा […]

छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप

मैजिक पर की जा रही थी लोड, पुलिस ने कारोबारियों की दो बाइक भी की जब्त
थाने में जगह पड़ गयी कम, तो मनरेगा भवन में सील की गयी शराब
केवटी : स्थानीय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डलवा गांव में रविवार की देर रात छापेमारी कर एक दस चक्के ट्रक पर लोड विदेशी शराब जब्त करने में सफलता पायी है. साथ ही ट्रक से मैजिक पर अनलोड हो रही शराब को लेकर मैजिक तथा कारोबारी की दो बाइक को भी जब्त कर थाना ले आयी.
ट्रक से 821 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं पुलिस कारोबारी तथा वाहन चालकों को पकड़ने में विफल रही. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक दस चक्के वाला ट्रक (जेएच 01 एइ-1217), मैजिक (बीआर 07 सीए-0387) व दो बाइक (बीआर 07 डब्ल्यू 1766 एवं बीआर 07 एए-3711) को जब्त कर थाना ले आयी. अब तक की छापेमारी में पुलिस सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ने में सफल हुई है.
821 कार्टन शराब को रखने के लिए थाना में जगह उपलब्ध नहीं हो सकने के कारण काफी समय तक ट्रक थाना पर लगी रही. इसके बाद बीडीओ महेश चन्द्र से बात कर मुख्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में जब्त शराब को गिनती कर रखा गया. छापेमारी टीम का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी कर रहे थे. टीम में एएसआइ अरुण कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रक, मैजिक व बाइक के मालिकों तथा चालकों पर मामला दर्ज किया जा रहा है. मालूम हो कि विगत माह ही पुलिस छापेमारी कर एक पिकअप शराब जब्त करने में सफल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें