मुजफ्फरपुर : दीघरा नारायणपुर रोड में स्थित एक पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाश ने लूटपाट का प्रयास किया गया. पंप मालिक के मामा से रुपये छीनने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर बदमाश ने वहां के एक चाय दुकानदार के सहयोग से मामा पर हमला बोल दिया. इसमें कुढ़नी थाना के कमतौल निवासी नृपेंद्र शाही बुरी तरह घायल हो गये. उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी. इसमें उनके आंखों पर चोट आयी है.
Advertisement
बीस रुपये का तेल देने से मना करने पर पेट्रोल पंप पर मारपीट, तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : दीघरा नारायणपुर रोड में स्थित एक पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाश ने लूटपाट का प्रयास किया गया. पंप मालिक के मामा से रुपये छीनने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर बदमाश ने वहां के एक चाय दुकानदार के सहयोग से मामा पर हमला बोल दिया. इसमें कुढ़नी थाना […]
आरोपित ने पंप पर तोड़फोड़ भी किया. इस दौरान वहां रखी कुर्सी तोड़ दी. नृपेंद्र शाही के पास रखे रुपये को जबरन छीनने का प्रयास किया. शोर सुनकर पंप कर्मियों सहित अन्य लोगों के जुटने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग निकला. पंप मालिक आलोक कुमार ने मामले की सूचना देने के लिए थानेदार को कॉल किया.
किन उन्होंने पहली बार में कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद आलोक ने मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. अधिकारियों के निर्देश पर सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की.
नृपेंद्र शाही ने बताया कि नशे में धुत एक युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर तेल लेने पहुंचा. उसने 20 रुपये का तेल भरने को कहा. नृपेंद्र शाही ने जब कहा कि 20 रुपये का तेल देने में परेशानी होगी. इसके बाद बाइक सवार युवक उग्र हो गया. उसने नृपेंद्र शाही को देख लेने और बर्बाद करने की धमकी दी. इसके बाद मारपीट शुरू कर दी. बाइक सवार ने एक चाय दुकानदार को भी वहां बुला लिया.
थाने से धक्का मार कर भगाया : पेट्रोल पंप मालिक आलोक कुमार ने बताया कि जब उन्होंने मामले की सूचना सदर थानेदार को दी तो वे आनाकानी करने लगे. इसके बाद जैसे ही उन्होंने थानेदार से कार्रवाई नहीं करने पर इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कही. थानेदार नवीन कुमार आक्रोशित हो गये. उन्होंने गाली गलौज करनी शुरू कर दी.
कहने लगे कि पहले तू ऊपर ही शिकायत कर लें. आलोक ने कहा कि आपका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है तो थानेदार ने कॉल काट दी. इसके बाद जब उनके मामा नृपेंद्र शाही व उनके पुत्र अंशु कुमार पुलिस की गाड़ी से थाना पर गये तो वहां भी उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. नृपेंद्र शाही के पुत्र अंशु को थाने पर बैठा लिया गया. जानकारी मिलने पर जब आलोक थाने पर गये तो उन्हें धक्के मार कर वहां से भगा दिया गया. थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि इस तरह का आरोप बेबुनियाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement