13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधार नहीं देने पर काट दीं उंगलियां

कुटुंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में उधार में सामान नहीं देने पर शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में जम कर विवाद हुआ. इस दौरान एक पक्ष के श्याम बिहारी चौधरी पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से हमला कर उसके दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं. गंभीर रूप से […]

कुटुंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में उधार में सामान नहीं देने पर शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में जम कर विवाद हुआ. इस दौरान एक पक्ष के श्याम बिहारी चौधरी पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से हमला कर उसके दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं. गंभीर रूप से घायल श्याम बिहारी को परिजन औरंगाबाद सदर अस्पताल लाये, जहां से चिकित्सकों ने उसे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक चौधरी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में देवरिया गांव के ही वीरेंद्र चौधरी व सूर्यपत चौधरी को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में अशोक ने बताया कि गांव में उसकी श्रृंगार की दुकान है. शुक्रवार की देर शाम दुकान पर उसका भाई श्याम बिहारी चौधरी भी बैठा हुआ था. इस दौरान दोनों आरोपित दुकान पर पहुंचे और उधार में सामान मांगने लगे. सामान नहीं देने पर दोनों गाली-गलौज लगे.

विरोध करने पर वीरेंद्र घर से तलवार लेकर आया और उसके भाई श्याम बिहारी चौधरी पर हमला कर दिया, जिससे उसके दोनों हाथों की उंगलियां कट गयीं. उधर, वीरेंद्र चौधरी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी में श्याम बिहारी चौधरी, विनोद चौधरी, पिंटू मेहता और विनय सिंह को आरोपित बनाया गया है. वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपित उसकी बहन के साथ गंदा मजाक व छेड़छाड़ कर रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि खून से सनी तलवार के साथ वीरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें