मोतिहारी : न्यायालय परिसर में हरेंद्र राम के साथ मारपीट की गयी. वह अधिवक्ता के पास गवाही के लिए शपथ पत्र रिसीव कराने गया था. इस दौरान विपक्षियों ने हमला कर दिया. हरेंद्र हरसिद्धि थाने के दनही का रहने वाला है. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें तुरकौलिया गोविंदापुर के प्रियंका देवी, गगनदेव राम, यादोलाल राम व सुनील राम को आरोपित किया है. बताया कि हरेंद्र राम बनाम प्रियंका देवी का मुकदमा प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय में चल रहा है.
छह मई को कोर्ट में गवाही थी. गवाही के लिए शपथ पत्र को रिसीव कराने प्रियंका के अधिवक्ता के पास गया. वहां चारों आरोपी पहले से बैठे थे. देखते ही कॉलर पकड़ गाली-गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. पॉकेट से 15 हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.