मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के एक युवक का शव समस्तीपुर के वारिशनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर में पाया गया है. जिसकी पहचान पुरानी बाजार निवासी राजा चौधरी के रूप में की गयी है. इस संबंध में मृतक के पिता लाल बाबू चौधरी ने मंगलवार को सकरी थाना में एक शिकायत दर्ज करायी थी.
जिसमें बताया गया है कि सोमवार को उनके पुत्र राजा चौधरी अपने ग्रामीण की शादी में तारसराय जा रहा था. इसी दौरान उनके ग्रामीण ओम साह के साथ कथित तौर पर राजा चौधरी का मामूली विवाद हुआ था. जिसमें स्थानीय लोगों के समक्ष ही आरोपी ने धमकी देते राजा को गायब कर देने की धमकी दी थी. सोमवार को शादी समारोह से सभी लोग वापस आ गए.
मगर उनका पुत्र व आरोपी अपने वाहन के साथ गायब थे. अपहरण का आरोप लगाते मंगलवार को देर संध्या तीन लोगों को नामजद किया गया था. जबकि बुधवार को युवक का शव समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर में पाया गया. उक्त युवक के पास से मिले कागजात से आधार पर सकरी थाना को सूचना दी गयी.
सकरी पुलिस व परिजनों ने युवक की फोटो देख कर राजा चौधरी के रूप में पहचान की. उसका विवाह होने वाला था जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया. शव की पहचान होते ही परिजन व पुलिस समस्तीपुर चले गए. वहीं आरोपी घर से फरार है. जिसकी पुलिस तलाश में लगी है. स्थानीय मुखिया व समाज सेवी निर्मल प्रसाद ने बताया कि इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.