कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के परिजन मुताबिक उक्त युवती घर के समीप ही शौच करने मकई के खेत में गई थी.
इसी दौरान पहले से घात लगाए एक युवक ने उसे बुरी नियत से पकड़ कर जबरदस्ती का प्रयास किया. युवती के द्वारा शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों को जुटता देख आरोपी युवक भागने लगा. जिसे लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक की पहचान करुआ गांव निवासी अशोक दास के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजन ने चकमेहसी थाना में एक आवेदन दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.