मधेपुरा : सदर प्रखंड के तुनियाही गांव में दबंग किसानों ने महादलित मजदूरों को कम मजदूरी नहीं लेने पर उनका रास्ता बंद कर दिया. विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कपरूरी चौक पर सैकड़ों महादलित मजदूरों ने सड़क जाम कर अपने लिए न्याय की गुहार लगायी. ये मजदूर तुनयाही गांव से नारेबाजी करते हुए कपरूरी चौक पहुंचे थे.
एनएच 107 पर इनलोगों ने करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रखा. बाद में पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद इनलोगों ने जाम समाप्त किया. जिलाधिकारी गोपाल मीणा के जिला मुख्यालय से अनुपस्थित होने के कारण ये लोग उनके आने की प्रतीक्षा की बात कह कर अपने गांव वापस लौट गये. दोपहर को कपरूरी चौक पर लगे इस जाम के दौरान महिलाएं सड़क पर चारों तरफ से बैठ गयी थी. वहीं पुरुषों ने आवागमन को बाधित कर दिया. कई वाहन चालकों की इस दौरान जाम हटाने को लेकर इनलोगों से कई बाद नोकझोंक भी हुई.