गोपालगंज : इराक में लगातार हो रहे हमले और विद्रोह के बीच गोपालगंज जिले के 200 युवक अब भी वहां फंसे हुए हैं. ये युवक इराक के बसरा, बगदाद, मोसूल शहर में फंसे हैं. सबसे अधिक मीरगंज के मठिया माधवा लाल गांव के आधा दर्जन से अधिक युवक बसरा में फंसे हुए हैं. इसमें एक ही परिवार के तीन भाई भी हैं.
सैमसंग कंपनी में काम करनेवाले जिले के 160 युवकों पर सबसे अधिक खतरा है. कंपनी में फंसे बैकुंठपुर के बखरी गांव के रवि रंजन सिंह ने बताया कि जिले के भोरे, कुचायकोट, गोपालपुर, बरौली के सबसे अधिक युवक सैमसंग में कार्यरत हैं. कंपनी ने सभी भारतीय युवकों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया है. इसके कारण वे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इस बीच इराक के बगदाद में फंसे 40 युवकों ने डीएम को फैक्स भेज कर उन्हें भारत सकुशल बुलाने की अपील की है. डीएम ने गृह मंत्रलय से पहल की अपील की है.