पटना: पटना विवि में एलएलबी प्रवेश परीक्षा में जम कर कदाचार का मामला सामने आया है. शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में छात्रों ने जम कर नकल की. यही नहीं, परीक्षा हॉल से एक बार फिर प्रश्नपत्र बाहर आ गया और फिर उसकी धड़ल्ले से फोटोकॉपी भी की गयी और उस फोटोकॉपी पर उत्तर में टिक करके फिर उसे वापस परीक्षा हॉल में भी भेजा गया.
हालांकि, साइंस कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है, वहीं लॉ कॉलेज प्रशासन ने रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द करने की बात कही हैं. एलएलबी की 320 सीटों ने लिए शुक्रवार को पटना साइंस कॉलेज में 900 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू हुई. प्रश्नपत्र बंटने के चंद मिनटों बाद ही प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गये. टीचर्स क्लब की खिड़की साइंस कॉलेज के भीतर आनेवाले रास्ते से ठीक सटी हुई थी और खिड़की की जालियां टूटी हुईं थी. उन टूटी हुई जालियों के भीतर से कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र को बाहर कर दिया.
सूत्र बताते हैं कि फिर इसके बाद प्रश्न पत्र देखते ही देखते हुए फोटो स्टेट दुकान तक पहुंच गया और वहां से कई फोटो कॉपियां करा कर प्रश्न पत्र हल करके वापस परीक्षा भवन के भीतर तक पहुंच गया.पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके वर्मा ने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि प्रश्न पत्र परीक्षा कक्ष से बाहर आया है. चूंकि परीक्षा की जिम्मेवारी सेंटर सुप्रीटेंडेंट की थी और सब जगहों पर परीक्षा कदाचार मुक्त हो रहे हैं इसलिए मैंने अधिक ध्यान नहीं दिया. मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन से ली जा रही है. अगर ऐसा हुआ है, तो परीक्षा को रद्द किया जायेगा.
फिर से परीक्षा हो : एआइएसएफ ने पुन: एलएलबी की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की मांग की है. राज्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि कई छात्र शुक्रवार को एआइएसएफ के दफ्तर आये और परीक्षा में कदाचार होने की सूचना दी. सुशील ने कहा कि वे कॉलेज प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन को भी पत्र लिख कर परीक्षा रद्द करने की मांग करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि एलएलबी प्रवेश परीक्षा में मोबाइल का भी जम कर दुरुपयोग किया गया है और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को मोबाइल पर मैसेज भी किया गया है.