11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर-30 के 27 छात्र सफल

आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड में बिहार की प्रतिभाओं का जलवा पटना : बिहार में गणितज्ञ आनंद कुमार के संस्थान सुपर-30 ने बेहतर परिणाम दिये हैं और इस संस्थान के कुल 30 छात्र-छात्राओं में 27 इस बार ‘आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड’ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. ‘आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड’ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सुपर-30 के छात्र-छात्राओं में पटना जिले के संडा […]

आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड में बिहार की प्रतिभाओं का जलवा

पटना : बिहार में गणितज्ञ आनंद कुमार के संस्थान सुपर-30 ने बेहतर परिणाम दिये हैं और इस संस्थान के कुल 30 छात्र-छात्राओं में 27 इस बार ‘आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड’ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. ‘आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड’ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सुपर-30 के छात्र-छात्राओं में पटना जिले के संडा गांव निवासी एक दैनिक मजदूर का पुत्र सुनील सहित खोमचेवाले, किराना दुकानदार और निचले तबके के बच्चे शामिल हैं.

इन छात्रों में एक किराना दुकानदार के पुत्र धनंजय, बिजनौर के अपंग छात्र मणिराम सिंह, नालंदा के सुधीर शामिल है. डीजीपी अभयानंद ने बताया कि सुपर-30 से परीक्षा में शामिल 344 अभ्यर्थियों में से कुल 102 सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिवसागर, जोधपुर व जम्मू में एक-एक केंद्र खोले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें