पटना: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघA सिन्हा ने 2009 लोकसभा चुनाव के मुकाबले चार गुना अधिक खर्च किये. 2009 लोकसभा चुनाव में 14 लाख 44 हजार 17 रुपये खर्च हुआ था. 2014 के लोकसभा चुनाव में 51 लाख 2 हजार 295 रुपये खर्च हुआ. चुनाव में श्री सिन्हा ने कांग्रेस के कुणाल सिंह के मुकाबले दोगुना खर्च किया.
पिछले चुनाव में उनके खिलाफ राजद के विजय कुमार चुनाव मैदान में थे. चुनाव में उन्होंने 10 लाख 31 हजार 228 रुपये खर्च किये थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी लालू प्रसाद से ढ़ाई गुना अधिक खर्च उनकी बेटी मीसा ने हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में की. 2009 चुनाव में श्री प्रसाद ने 18 लाख 24 हजार 702 रुपये खर्च किये, जबकि 2014 के चुनाव में मीसा भारती का 40 लाख 89 हजार 854 रुपये खर्च हुआ.
राजद प्रत्याशी लालू प्रसाद के मुकाबले में खड़े राजग प्रत्याशी रंजन प्रसाद यादव 10 लाख 9 हजार 63 रुपये खर्च किये थे. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने 26 लाख 41 हजार 44 रुपये खर्च किये. पिछले बार वे चुनाव में जीत हासिल किये, लेकिन इस बार के चुनाव में प्राप्त हुए मत में उनका स्थान तीसरा रहा.
पाटलिपुत्र में रामकृपाल ने सबसे अधिक खर्च किये
पटना साहिब में सबसे अधिक खर्च करनेवाले भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा रहे. चुनाव के दौरान उनका खर्च 51 लाख 2 हजार 295 रुपये रहा. वे अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल से दोगुना खर्च किये. कुणाल ने 25 लाख 20 हजार 652 रुपये खर्च किये. चुनाव में सबसे कम खर्च करने वाले उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार गंगा विष्णु प्रसाद रहे. उन्होंने मात्र 29 हजार खर्च किये.
आप उम्मीदवार परवीन अमानुल्लाह का 22 लाख 9 हजार 162 रुपये खर्च हुआ. जदयू उम्मीदवार डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा 21 लाख 8 हजार 558 रुपये खर्च किये. पाटलिपुत्र लोकसभा में जीत दर्ज करनेवाले भाजपा के रामकृपाल यादव खर्च करने में सबसे आगे रहे. चुनाव में उन्होंने 46 लाख 24 हजार 614 रुपये खर्च किये. निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह ने मात्र 32 हजार 470 रुपये खर्च किये. राजद की मीसा भारती ने 40 लाख 89 हजार 854 रुपये खर्च किये. जदयू उम्मीदवार रंजन प्रसाद यादव का 26 लाख 41 हजार 44 रुपये खर्च हुआ.