पटना. पुलिस की वरदी के 9999 मीटर खाकी टेरीकॉटन कपड़ा गायब करने के आरोप में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक शीलाचंद कुमार के पेंशन में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी है.
गृह विभाग द्वारा सोमवार को इस संबंध में अपना संकल्प जारी कर दिया गया है. पुलिस वरदी के खाकी कपड़ों के गायब होने का यह मामला वर्ष 1995 से 1998 के दौरान का है जब शीलाचंद कुमार केंद्रीय वस्त्र भंडार में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे.
इस मामले में उनसे विभाग ने कारण पृच्छा मांगी थी लेकिन शीलाचंद कुमार ने इस कारण पृच्छा को हाइकोर्ट में चुनौती दे दी थी. बाद में हाइकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था. दूसरी बार भी उन्होंने सहयोग नहीं दिया. गृह विभाग का कहना है कि वरदी का कपड़ा गायब होने के मामले में विभागीय जांच में भी शीलाचंद कुमार के खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए उनकी पेंशन राशि में 50 प्रतिशत की कटौती की गयी है. इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग की सहमति ले ली गयी है.