Advertisement
हर साल 22 ऑनर किलिंग, एएसपी करेंगे सुरक्षा की जांच
पटना : आंकड़े बताते हैं कि राज्य में प्रतिवर्ष औसतन सवा दो हजार लोगों की हत्या होती है. इनमें से करीब 22 घटनाएं ऑनर किलिंग से जुड़ी होती हैं. गृह विभाग में विशेष सचिव अमित कुमार ने बताया कि ऑनर किलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं. पुलिस को […]
पटना : आंकड़े बताते हैं कि राज्य में प्रतिवर्ष औसतन सवा दो हजार लोगों की हत्या होती है. इनमें से करीब 22 घटनाएं ऑनर किलिंग से जुड़ी होती हैं. गृह विभाग में विशेष सचिव अमित कुमार ने बताया कि ऑनर किलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं.
पुलिस को किसी माध्यम से यह जानकारी मिलती है कि अमुक व्यक्ति को ऑनर किलिंग का खतरा है, तो जिले के अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे. वह प्रारंभिक जांच में सुरक्षा-खतरे का आकलन कर एसपी को रिपोर्ट देंगे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डीएसपी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देंगे. डीएसपी ही इसकी सर्वोच्च प्राथमिकता से जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement