भागलपुर: 16 मई को पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतों की गिनती के दौरान दिन भर भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी व उदासी के भाव आते-जाते रहे. आखिरकार शाम तक भाजपा खेमे में शाहनवाज हुसैन की हार से मायूसी छा गयी.
जैसे ही श्री हुसैन के हार की सूचना कार्यकर्ताओं को मिली एक-एक कर सभी कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने घर की ओर निकल पड़े. इधर कुछ कार्यकर्ताओं के आंखों से आंसू निकल रहे थे तो कुछ एक दूसरे को कोस रहे थे. उनका कहना था कि अति विश्वास और बड़बोलेपन के कारण हार हुई.
पीरपैंती के विधायक अमन पासवान 06:25 में भाजपा खेमे में आये और कार्यकर्ताओं को जैसे ही हार की सूचना दी. सभी कार्यकर्ता बिल्कुल सन्न हो गये. थोड़ी दूर महिला कार्यकर्ताओं की टोली भी हार पर चर्चा कर रही थी और अपने चेहरे पर लगे अबीर को पोंछ कर हटा रही थी. इधर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय साह व उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, नाथनगर के जिया उररहमान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी अलग-अलग खेमे में बंट कर जीत हार की चर्चा कर रहे थे. पास ही खड़े कुछ पुलिस के जवान व शाहनवाज हुसैन के सुरक्षा गार्ड भी उनकी हार पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे.
वे भी एक दूसरे से पूछ रहे थे क्या सच में साहब हार गये हैं. हार के बाद पैदल जा रहे नवगछिया जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने सिर्फ इतना कहा कि अब जो जनता ने फैसला दिया है उसे तो स्वीकार करना ही होगा. नाथनगर, पीरपैंती व बिहपुर से लीड ने बुलो मंडल को जीत दिलायी है.
महिला कार्यकर्ताओं की टोली भी चर्चा कर दु:खी मन से जा रही थी और कह रही थी कि हो गया ना. बहुत बार कहे थे कि क्षेत्र में स्थिति ठीक नहीं है पर हमारी बात ही किसी ने नहीं मानी. हार के बाद मतगणना केंद्र से निकल कर शाहनवाज हुसैन शाम 06:50 में अपने वाहन के पास आये और सिर्फ इतना कहा कि बुलो मंडल लीड कर रहे थे तो इसमें आगे क्या कहना है. इसके बाद वे अपने वाहन से वहां से आवास के लिए निकल गये.