10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के वेतन पर रोक, वारंट जारी

भभुआ नगर (कैमूर) : शिक्षक नियोजन मामले में जिला अपीलीय प्राधिकार ने आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में चैनपुर प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ के वेतन पर रोक लगाते हुए इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस आदेश की सूचना ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा प्रशासन […]

भभुआ नगर (कैमूर) : शिक्षक नियोजन मामले में जिला अपीलीय प्राधिकार ने आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में चैनपुर प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ के वेतन पर रोक लगाते हुए इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
इस आदेश की सूचना ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा प्रशासन व जिलाधिकारी को भी दी गयी है. जिला अपीलीय प्राधिकार, भभुआ के पीठासीन पदाधिकारी जगन्नाथ राय के आदेश में कहा गया है कि पूर्व में अपीलीय प्राधिकार वाद संख्या 16/13 और 15/13 में पारित आदेश का अनुपालन प्रखंड नियोजन इकाई, चैनपुर द्वारा किया गया है. इस वाद में अपीलीय प्राधिकार द्वारा आदेश पारित किया गया था. लेकिन, नियोजन इकाई द्वारा इस मामले में टालमटोल की गयी.
इससे क्षुब्ध होकर अपीलकर्ताओं ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसमें हाईकोर्ट ने तीन माह के अंदर अपीलीय प्राधिकार के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया. इसके बाद नियोजन इकाई ने बिना देर किये और बिना मार्गदर्शन के ही अपीलीय प्राधिकार के आदेश का अनुपालन कर दिया, जबकि अपीलीय प्राधिकार की वाद संख्या 18/2013 में एक अभ्यर्थी का मामला अभी तक अटका हुआ है और इस मामले में निर्देशों के बावजूद बहानेबाजी की गयी.
आदेश की अवहेलना पर बीडीओ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर अगले आदेश तक उनके वेतन की निकासी पर रोक का आदेश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें