गोपालगंज (बिहार): बिहार के गोपालगंज में घडी का एक कारखाना स्थापित करने के राहुल गांधी के वादे पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जिले में बडे पैमाने पर गन्ने की पैदावार हुई है और चाय बनाने में चीनी का इस्तेमाल होता है. एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘चाय बनाने के लिए चीनी का इस्तेमाल होता है जो ओबामा भी पीते हैं पर जब चाय की बात आती है तो कांग्रेस के नेता मोदी को याद करते है.’’
बचपन में चाय बेचने वाले के तौर पर अपने दिनों को याद करते हुए मोदी ने दावा किया, ‘‘वे तो सार्वजनिक तौर पर चाय पीने में भी झिझकते हैं.’’ बाद में सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस-राजद गठबंधन की आलोचना की और सीवान में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में माहौल बिगाडने के लिए आपराधिक तत्वों को संरक्षण देने के खिलाफ उसे चेतावनी भी दी. मोदी ने चुनाव आयोग से सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात करने का अनुरोध किया ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें.
जनसभा में जब मोदी ने बोलना शुरु किया तो उनके उत्साही समर्थकों ने दो बैरीकेड तोड डाले जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार बसंत्री ने व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठी चार्ज कराया. सूत्रों के मुताबिक, लाठी चार्ज में कोई जख्मी नहीं हुआ.
जाति से जुडे विषय को उठाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर ‘अस्पृश्यता और घृणा’ की राजनीति शुरु करने और सोनिया गांधी पर चुनाव में अपने खोये राजनीतिक आधार को हासिल करने के लिए ‘ऊंच- नीच की राजनीति करने के आरोप लगाये.
मोदी ने लोगों से पूछा, ‘‘ देश में अस्पृश्यता की राजनीति किसने शुरु की ? ’’ भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जो लोग वोटवैंक की राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने ही अस्पृश्यता की राजनीति भी शुरु की है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान हम विकास पर आधारित राजनीति से कभी नहीं भटके.’’
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर उंच और नीच की राजनीति करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा, ‘‘ मैडम आप पार्टी अध्यक्ष हैं, आप ऊंच और नीच जैसी शब्दावली का उपयोग कर रही हैं, यह अच्छा नहीं लगता है.’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपना खोया राजनीतिक आधार पाने की कोशिश कर रही है.मोदी ने कहा, ‘‘ चुनाव में निश्चित पराजय मैडम सोनिया जी को परेशान कर रहा है और वह इस बात से क्षुब्ध हैं कि जाति और साम्प्रदायिक राजनीति का कांग्रेस का खेल खत्म हो रहा है.’’