तरवारा (सीवान) : जीबी नगर थाने के कतालपुर गांव में नशे में धुत एक बेटे ने अपने ही पिता को टांगी से काट कर मौत के घाट उतारा दिया. घटना के बाद हत्यारा पुत्र घर छोड़कर फरार हो गया. मृतक कतालपुर गांव के स्व जंग बहादुर सिंह का पुत्र विजय सिंह था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम विजय सिंह के पुत्र ने किसी बात पर आक्रोशित होकर अपने पुत्र एवं पत्नी पर हमला कर हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन जब दोनों की हत्या नहीं कर सकी तो उसने अपने पिता पर टांगी से प्रहार कर काट डाला.
गांव वालों का कहना है कि मृतक के चार पुत्र हैं. एक दशक पूर्व विजय सिंह ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. विजय सिंह के आतंक से परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी आतंकित थे. शराब के नशे में गांव के लोगों पर भी कई हमले कर चुके थे. इसके डर से लोग नहीं बोल रहे थे. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. उसका आतंक इस कदर था कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के बुलाने के बाद भी गांव के लोग शव को देखने तक नहीं गये.
इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी और पुत्र पर जानलेवा हमला किया. उसके बाद पुत्र ने पिता को टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.