सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के अमझोर थानांतर्गत जागोडीह घाट के समीप आज सोन नदी में डूबने से आज सुबह स्नान करने के क्रम में तीन किशोर की मौत हो गयी जबकि एक अन्य किशोर लापता बताया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों किशोरों आकाश कुमार, आनंद कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं जिनकी उम्र 11 से 12 वर्ष के बीच है. लापता एक अन्य किशोर पवन कुमार की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है सोन नदी में स्नान करने गए इन बच्चों में एक के डूबने पर उसे बचाने का उसके साथ नहा रहे तीन अन्य बच्चे द्वारा प्रयास किया गया, पर वह भी डूब गए.