गोपालगंज/महाराजगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गोपालगंज व महाराजगंज की चुनाव सभा में कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के पैसे से देश में उन्माद पैदा करना चाहती है. नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि देश पर राज करने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. अबतक करीब 180 से अधिक चुनावी सभा को संबोधित कर चुके मुख्यमंत्री ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर भी तीखे प्रहार भी किये.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को परिवार की चिंता है. लेकिन, मुङो तो बिहार की चिंता है. पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में आयोजित भोरे की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है उनके दल के प्रत्याशी ने काम नहीं किया हो, लेकिन उसने किसी का बिगाड़ा भी नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे काम को कसौटी पर रख कर न्याय करें. अभी लाठी का नहीं, कलम का जमाना है.
केंद्र की यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षो के शासन काल में महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है. इधर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरक की चुनावी सभा में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह को जिताने की अपील की.