पटना: पश्चिमी पटेल नगर के बाबा चौक पर दूल्हे के लिए सज रही बग्घी की गद्दी से बिजली का तार सटने से चालक समेत बैंड के आधा दर्जन लोगों को झटका लगा. लोगों ने बग्घी से कूद कर जान बचायी.
हालांकि, करंट से घोड़े ने थोड़ी देर तड़पने के बाद दम तोड़ दिया. लोगों ने किसी तरह से घोड़े को बग्घी से अलग किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि गोरियाटोली निवासी सुशील यादव के बैंककर्मी बेटे रॉकी की शादी पटेल नगर के श्रीराम पथ निवासी व हाइकोर्ट में कार्यरत रामप्यारे सिंह की बेटी जूली से होनी थी. बरात जानेवाली थी.
करबिगहिया स्थित श्रीकृष्ण बैंड के कर्मचारी बग्घी को तैयार कर रहे थे. वे बग्घी को तैयार कर बगल में ही स्थित को-ऑपरेटिव कॉलोनी के श्रेया उत्सव हॉल ले जानेवाले थे. इस उत्सव हॉल में बरातियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. इस घटना में बग्घी पर सवार चालक रामवचन, मनोज, नन्हक दास, शंकर दास, विजय साव व राजू बाल-बाल बचे. रामवचन ने बताया कि वे लोग बाबा चौक पर बग्घी को सजा रहे थे. इसी बीच बग्घी के पीछे ऊपरी हिस्सा काफी नीचे लटक रहे तार से सट गया. किसी तरह से कूद कर जान बचायी. अगर नहीं कूदते और थोड़ी देर हो जाती, तो उनकी जान भी जा सकती थी. बाद में बग्घी में दूसरी घोड़ी लगा कर बरात निकाली गयी.
बिजली विभाग पर स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप : स्थानीय निवासी व पीपीआइ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार ने बताया कि इस पूरे इलाके में बिजली का तार काफी नीचे है. इस संबंध में कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिस जगह पर घटना हुई है, वहां और भी कई लोग खड़े थे. गनीमत थी कि बिजली का तार टूट कर नहीं गिरा.