Advertisement
मुठभेड़ में घायल नक्सलियों का नहीं मिला सुराग
दूसरे दिन भी चलाया गया सर्च अभियान लखीसराय : कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह में शनिवार को हुई जमालपुर एसटीएफ एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल नक्सलियों का रविवार को भी कोई सुराग नहीं लग सका है. मुठभेड़ के बाद एसटीएफ द्वारा घटनास्थल से एक पिस्टल व मफलर भी बरामद किया गया तथा घटनास्थल […]
दूसरे दिन भी चलाया गया सर्च अभियान
लखीसराय : कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह में शनिवार को हुई जमालपुर एसटीएफ एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल नक्सलियों का रविवार को भी कोई सुराग नहीं लग सका है. मुठभेड़ के बाद एसटीएफ द्वारा घटनास्थल से एक पिस्टल व मफलर भी बरामद किया गया तथा घटनास्थल पर ताजे खून के धब्बे भी मिले थे. इससे नक्सलियों के घायल होने की बातों को बल मिल रहा था, लेकिन रविवार को इस संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं पहुंच सकी है.
हालांकि चर्चाओं पर यकीन करें तो दो नक्सलियों को गोली लगने की बातें कही जा रही हैं तथा क्षेत्र के नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा के मारे जाने की भी बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि कोई भी पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं और न ही नक्सली संगठन की ओर से ही इस संबंध में कोई बयान जारी किया गया है.
स्थानीय ग्रामीणों की बातों को यदि माना जाये, तो क्षेत्र में मुखिया नाम से प्रचलित नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा मुठभेड़ में बाल-बाल बच गये हैं तथा उनके दो सहयोगियों को गोली लगने की बात कही जा रही है. इधर, पुलिस सूत्रों की भी अगर बात मानी जाये तो घटनास्थल से पिस्टल की बरामदगी तथा ताजे खून के धब्बे भी नक्सलियों के घायल होने की स्वयं गवाही दे रहे हैं.
लखीसराय जिला पुलिस को भी ऑपरेशन की नहीं दी गयी थी जानकारी
शनिवार को किसी संवेदक के द्वारा नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा के पास लेवी पहुंचाने की सूचना के बाद पटना एसटीएफ की ओर से जमालपुर स्थित एसटीएफ को ऑपरेशन के लिए लगाया गया, लेकिन इसकी जानकारी लखीसराय के न तो एसटीएफ और न ही जिला पुलिस को दी गयी.
कहते हैं एसपी
एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि शनिवार की घटना को लेकर रविवार की सुबह पुलिस बल को संभावित इलाकों में सर्च करने के लिए भेजा गया था, लेकिन घायलों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि एसपी श्री ठाकुर ने स्वीकारा कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. उन्होंने बताया कि यदि कोई नक्सली घायल हो या मरा होगा तो उसके साथी उसे अपने साथ ले कर चले गये होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement