Advertisement
रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर की हत्या में 2 धराये
कुख्यात शेरू सिंह के भाई प्रभाकर व राहुल चढ़े हत्थे बक्सर : रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर धनजी सिंह की हत्या के मामले में एसटीएफ ने बक्सर में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने रोहतास और बक्सर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में […]
कुख्यात शेरू सिंह के भाई प्रभाकर व राहुल चढ़े हत्थे
बक्सर : रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर धनजी सिंह की हत्या के मामले में एसटीएफ ने बक्सर में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने रोहतास और बक्सर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात शेरू सिंह का चचेरा भाई प्रभाकर सिंह तथा कसिया गांव निवासी राहुल सिंह उर्फ दीपू शामिल है. छापेमारी के दौरान पुलिस को प्रभाकर सिंह के घर से दो विदेशी राइफल जो यूएस निर्मित तथा 54 कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तारी के साथ ही एसटीएफ की टीम अपने साथ लेकर चली गयी है.
10 अक्तूबर, 2017 को रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर धनजी सिंह की रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद मृतक की पत्नी किरण देवी द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड के बाद एसटीएफ की टीम लगी हुई थी. एसटीएफ की टीम ने एक साथ रोहतास और बक्सर में छापेमारी की, जहां से प्रभाकर सिंह और राहुल उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से टीम पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement