मधेपुरा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के घैलाढ़ प्रखंड में वोट डालने के तुरंत बाद ही एक वृद्ध की मौत चर्चा का विषय बन गया. घैलाढ़ के श्रीनगर पंचायत स्थित बेलोखरी गांव में 95 वर्षीय निर्धन यादव को उनके परिजन योगेंद्र यादव अपने कंधे पर बैठा कर मतदान के लिए लाये थे. बूथ संख्या-52 पर वोट डाल कर निर्धन यादव को योगेंद्र फिर अपने कंधे पर बैठा कर घर की तरफ चले.
बूथ से करीब एक सौ मीटर दूर जाते ही निर्धन यादव ने दम तोड़ दिया. गांववालों ने बड़े करण स्वर में बताया कि लगता है वोट डालने के दिन की ही निर्धन यादव प्रतीक्षा कर रहे थे. शाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.