सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाना के प्राथमिक मकतब अशरफ चक बूथ संख्या 175 के समीप चुनावी विवाद में दो राजनीतिक दलों के बीच हिंसक झड़प में छह व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर अपने-अपने समर्थक प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाये जाने का आरोप लगाया है. हालांकि वोटिंग के दौरान बूथ पर ही दोनों गुटों के बीच वाद विवाद भी हुआ था, जिस कारण स्थिति तनावपूर्ण रही. मतदान समाप्त होने के बाद दोनों गुट जब बाहर निकले तो तू-तू-मैं-मैं क साथ मारपीट शुरू हो गयी.
दोनों पक्ष के लोगों ने घातक हथियारों से एक दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया, जिससे एक पक्ष के सैयद हेलाल अशरफ, सैयद साकिर अशरफ, नजमुल होदा तथा दूसरे पक्ष के सैयद जाफर, नेहाल अशरफ, सैयद अब्दुल व मन्नान अशरफ जख्मी हो गये. इसके अलावा दोनों पक्षों के दो तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी है. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी है. थाना में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. घटना के बाद गांव में तनाव है. डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना बूथ के बाहर की है. दोनों पक्षों के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा.