Advertisement
बिहार : थानेदार समेत 12 जख्मी
दुस्साहस. छापेमारी को गयी पुलिस पर हमला पुलिसकर्मियों को एक घंटा बंधक बनाये रखा मुजफ्फरपुर : मनियारी थाने के माधोपुर सुस्ता गांव में शराब की सूचना पर सोमवार की दोपहर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस की तीन जीप को आग लगाने की कोशिश की गयी. रोड़ेबाजी में थानेदार […]
दुस्साहस. छापेमारी को गयी पुलिस पर हमला
पुलिसकर्मियों को एक घंटा बंधक बनाये रखा
मुजफ्फरपुर : मनियारी थाने के माधोपुर सुस्ता गांव में शराब की सूचना पर सोमवार की दोपहर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस की तीन जीप को आग लगाने की कोशिश की गयी.
रोड़ेबाजी में थानेदार मिहिर कुमार समेत 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हमलावरों ने करीब एक घंटे तक पुलिसकर्मियों को बंधक बनाये रखा. किसी तरह से पुलिस जवानों ने हमलावरों की चुंगल से बच कर रामदयालु मलंग स्थान स्थित एक होटल में छिप कर जान बचायी.
नये साल के लिए आयी थी शराब : वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर मनियारी पुलिस व सदर पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी करने माधोपुर सुस्ता गांव स्थित सामुदायिक भवन के पास पहुंची थी.
सूचना मिली थी कि नये साल को लेकर सामुदायिक भवन के पीछे जंगल में शराब छुपा कर रखी है. शाम में इसे ठिकाने लगानेवाले हैं.
जीप में आग लगाने का प्रयास : लाठी-डंडे से लैस हमलावरों ने सदर, मनियारी व तुर्की ओपी के पुलिस जीप को भी निशाना बनाया. पहले रोड़ेबाजी कर पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया, फिर उसमें आग लगाने का प्रयास किया गया. हालांकि तीनों चालक गाड़ियों को हमलावरों के बीच से निकाल कर भाग निकले.
शराब को लेकर छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला किया गया है. लोगों को वीडियो फुटेज व फोटो से चिह्नित किया जा रहा है. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement