पटना: जब बच्चों को शिक्षा देनेवाले गुरु ही भक्षक बन जाये, तो बच्चे क्या करें. जी हां, महिला हेल्पलाइन में एक ऐसा ही मामला आया है. इसमें एक शिक्षक ने पहले बच्चों को अश्लील पाठ पढ़ाया, अब उनकी मां को ब्लैकमेल कर रहा है.
अगमकुआं में रहनेवाली उक्त महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते वर्ष दिसंबर में अपने 14 वर्षीय बेटे व 13 वर्षीया बेटी के लिए आरके भट्टाचार्य रोड निवासी 45 वर्षीय शिक्षक विश्वकर्मा उर्फ विश्वनाथ आनंद को पढ़ाने के लिए रखा था. लेकिन, उन्हें पता नहीं था कि जिसके भरोसे वे अपने बच्चों को छोड़ रही है, वही उन्हें गलत शिक्षा दे रहा है.
निकाल दिया था नौकरी से : महिला ने कहा कि नौकरी से निकाले जाने पर नाखुश शिक्षक अब षड्यंत्र कर झूठे केस में मुङो फंसा कर ब्लैकमेल करने लगा है. इस संबंध में परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी ने बताया कि बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला है, जो कि गंभीर अपराध है. ऐसे में मामले की पूरी छानबीन की जायेगी. बच्चों से बात की जायेगी. आरोपित शिक्षक को पांच मई को पूछताछ के लिए कार्यालय में बुलाया गया है.
कॉपी पर बना देता था अनाप-शनाप चित्र
महिला ने बताया कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बहाने ईल बातें करता था तथा उनकी कॉपी में ईल व अनाप-शनाप चित्र बना देता था. अभद्र बातें भी लिख देता था. जब इसकी जानकारी अप्रैल के पहले सप्ताह में बच्चों ने मां को दी, तो उन्होंने शिक्षक से पूछताछ की. इसके बाद शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सादे कागज पर माफीनामा लिख कर दिया था.