Advertisement
बिहार : पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटेरों को मार गिराया, दो बदमाश धराये
नवगछिया/कटिहार : कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला एसबीआई बैंक के समीप स्थित पी के ज्वेलर्स दुकान में डकैती कर भाग रहे अपराधियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर हो गये. गुरुवार सुबह भवानीपुर टावर चौक के पास दो अपराधियों के शवों को बरामद किया गया़ मारे गये […]
नवगछिया/कटिहार : कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला एसबीआई बैंक के समीप स्थित पी के ज्वेलर्स दुकान में डकैती कर भाग रहे अपराधियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर हो गये. गुरुवार सुबह भवानीपुर टावर चौक के पास दो अपराधियों के शवों को बरामद किया गया़
मारे गये अपराधियों में एक की पहचान कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छींटाबाड़ी मोहल्ले के उपेंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप में की गयी है. राहुल नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव का निवासी है, जो चर्चित बाहुबली एवं राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्त रुपेश फौजी का चचेरा भाई है.
दूसरे की पहचान कटरिया के चंदन झा के रूप में की गयी है. रंगरा और कुर्सेला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
मालूम हो कि शूट आउट में घायल हुए दो अपराधियों रसलपुर निवासी रूपेश फौजी का सगा भाई सुजीत कुमार, इस्माइलपुर भिट्ठा निवासी मोनू कुमार को पुलिस ने बुधवार को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये दो अन्य अपराधियों की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद रोड निवासी प्रमोद यादव के पुत्र व नवगछिया के धोबिनियां गांव के अंकित कुमार एवं उसी मोहल्ले के सुनील कुमार के रूप में की गयी है.
डाका डालने के बाद भाग रहे थे अपराधी
कटिहार नगर थाने के एसएसओ इंस्पेक्टर एन के यादवेंदु ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमला टोला स्थित एसबीआई के पास स्थित पीके ज्वेलर्स दुकान से बुधवार की रात सात अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच से सात में लूट की घटना को अंजाम दिया़
इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सभी अपराधी दो बाइकों से नवगछिया की ओर भाग रहे थे. नाकेबंदी कर जांच शुरू की गयी़ रोकने पर फायरिंग करने लगे़ इसके बाद मुठभेड़ हो गया. जिसमें मौके पर से ही पैर में गोली लगे अपराधियों के अलावा दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इनके पास से लूट के सामान बरामद किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement