दानापुर: दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के सफाई कर्मी द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला आने के बाद से स्कूल बंद है. शनिवार को भी लेखा नगर स्थित होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था. हालांकि स्कूल के अंदर गार्ड तैनात थे. वहीं, इस घटना के विराेध में सोमवार से […]
दानापुर: दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के सफाई कर्मी द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला आने के बाद से स्कूल बंद है. शनिवार को भी लेखा नगर स्थित होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था. हालांकि स्कूल के अंदर गार्ड तैनात थे. वहीं, इस घटना के विराेध में सोमवार से स्कूल खुलने के बाद अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने हंगामा व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
अभिभावक एकजुट होकर आगे की रणनीति बना रहे हैं. अभिभावकों ने बताया कि प्राचार्य ने अफवाह फैला दी है कि पीड़िता के परिजनों को मोटी रकम देकर मामले को शांत करा दिया गया है.
डीईओ ने दी जांच की जानकारी, आज सौंप सकते हैं रिपोर्ट
पटना. होली क्रॉस स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने जांच पूरी कर ली है. लेकिन रिपोर्ट अभी विभाग को नहीं सौंपी जा सकी है. टीम के सदस्यों का हस्ताक्षार नहीं होने से रविवार अन्यथा सोमवार को विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.