पटना : महिला थाना में सोमवार को एक ऐसा मामला आया, जिसमें महिला ने अपने पति के साथ ही प्रेमी को भी साथ रखने की इच्छा जतायी. महिला ने यहां तक कहा कि उसकी इनकम इतनी है कि वह दोनों को एक साथ रख सकती है और खाना खिला सकती है. पुलिस उसकी इच्छा को सुन कर हैरत में आ गयी.
लेकिन महिला थाने में पुलिस ने जब कानूनी प्रक्रिया समझायी तो फिलहाल वह अपने पति के साथ वापस ससुराल चली गयी. महिला तीन बच्चों की मां है. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वह किसके साथ रहेगी. महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि महिला को अगला डेट दे दिया गया है और उसी में वह फाइनल करेगी कि किसके साथ रहना है.
प्रेमी पर भी दर्ज करा चुकी है केस : बताया जाता है कि उक्त महिला ने अपने प्रेमी पर भी महिला थाने में केस दर्ज करा दिया था कि वह शादी करने से इनकार कर रहा है. इसके बाद महिला ने काउंसलिंग के लिए प्रेमी को थाने में बुलाया तो वह उक्त महिला के साथ रहने को राजी हो गया. इसके बाद महिला के पति को बुलाया गया. पति भी साथ में रहने को राजी हो गया. महिला ने बताया कि उसकी शादी आरा में हुई थी, लेकिन उसका पति मानसिक रोगी है. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट होती थी और वह इसके बाद अपने मायके चली आयी और इसी दौरान उसकी दोस्ती पड़ोस के लड़के से हो गयी. इसलिए वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. लेकिन बाद में वह मुकर गया. उसके पति ने बताया कि वह अब मानसिक रूप से ठीक है. इसके बाद महिला ही कन्फयूज हो गयी कि वह किसके साथ रहे. अंत में उसने अपना विचार दिया कि वह दोनों के साथ रह सकती है. लेकिन कानूनी प्रावधान बताया गया और उसे अगला डेट दिया गया कि वह सोच समझ कर अपना जबाब दे. फिलहाल वह अपने पति के साथ ससुराल चली गयी.