सहरसा : गुरुवार को मैराथन चुनाव अभियान के तहत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद शरद यादव ने विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. सोनवर्षा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित संथाली गांव के ब्रह्म बाबा मैदान में सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि वोट देने का आधार भाषण को मत बनाइये, वोट का आधार काम होना चाहिए. सभा की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष जय कुमार सिंह, मंच संचालन सियाचरण मंडल ने की.
मौके पर स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह, प्रदेश महासचिव आनंदी मेहता, रतन सिंह, प्रखंड प्रमुख रणधीर कुमार राकेश, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रमोद सादा, महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुशो सादा, दिलीप मंडल, कैलाश सादा, राजेंद्र विश्वास, इंद्रदेव साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. पतरघट प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू प्रत्याशी शरद यादव ने बाबा झुमक दास स्टेडियम गोलमा में सभा को संबोधित किया. मौके पर गोलमा पश्चिमी के मुखिया कृष्णदेव पंडित की अध्यक्षता एवं प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल के संचालन में सभा को विधायक जयकुमार सिंह, आरके सिंह, धनंजय कुमार, जिप सदस्य द्वय प्रभात रंजन यादव, इंद्रभूषण सिंह इंदु, चंद्रकिशोर यादव, पंकज सिंह, मो उसमान, युवा नेता दीपक कुमार राय, अंतराम यादव, सतीश बादशाह आदि मौजूद थे.
उधर, सत्तर कटैया प्रतिनिधि के अनुसार, रकिया फील्ड में आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, बौआ लाल शर्मा, रंजीत सिंह, चंद्रशेखर ठाकुर, रणधीर कुमार, उपेंद्र दास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
नवहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, मुरादपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में चुनावी सभा में प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, राजकुमार साह, इस्तियाक खान, अशोक पासवान, सुनील कुमार सिंह, शमशाद आलम, मोहन पासवान, शमशेर आलम, मांगेन साह, श्रीकांत झा, अबतुल्लाह जावेद, आफताब आलम,बेचन साह, शंभु कामत, मोहिउद्दीन आदि मौजूद थे.