Advertisement
शौचालय निर्माण घोटाले का मुख्य आरोपित बिटेश्वर प्रसाद गया जेल
पटना : शौचालय निर्माण घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये पीएचईडी विभाग के कैशियर व घाटोलाकांड के मुख्य आरोपी बिटेश्वर प्रसाद को पटना पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है. एसआइटी ने कई जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस की दो टीमें […]
पटना : शौचालय निर्माण घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये पीएचईडी विभाग के कैशियर व घाटोलाकांड के मुख्य आरोपी बिटेश्वर प्रसाद को पटना पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है. एसआइटी ने कई जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस की दो टीमें बाहर भी गयी हैं. इसके अलावा एनजीओ से जुड़े कुछ लोगों की भी तलाश हो रही है. यहां बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगाें को गिरफ्तार किया है.
रिमांड के लिए पुलिस देगी अर्जी
इस घोटाला कांड में कुछ और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पुलिस रिमांड की तैयारी में है. बहुत जल्द इसके लिए आवेदन कोर्ट में दिया जायेगा. इसमें मुख्य रुप से बॉबी कुमारी, उनके पति प्रवीण शर्मा, एसबीआइ के सहायक मैनेजर शिवशंकर झा, बिटेश्वर प्रसाद को रिमांड पर लिया जायेगा. इन लोगों से फिर से पूछताछ होगी.आमने-सामने पूछताछ होगी, घोटाले से जुड़े अन्य तथ्यों को भी खंगाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement