पटना : बुधवार से दिन व रात में ऊमस बढ़ेगी. दिन में तेज धूप से लोगों को परेशान होगी. शाम में भी गरमी से राहत नहीं मिलेगी. देर रात राहत मिलने की संभावना है. सूर्य की तेज रोशनी सीधी जमीन पर आ रही है.
इस कारण सुबह छह बजते ही गरमी बढ़ जा रही है. मौसम विज्ञान के निदेशक एके सेन ने बताया कि बुधवार से रात व दिन में ऊमस बढ़ेगी. 24 अप्रैल तक मौसम के मिजाज में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद बदलाव की संभावना है. बदलाव में बारिश से अधिक तेज हवा आने की संभावना है.