27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जमीन विवाद में ससुर ने बहू को मारी गोली

बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में ससुर ने बहू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला के शरीर में तीन गोलियां लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार […]

बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में ससुर ने बहू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला के शरीर में तीन गोलियां लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी संगीता देवी का अपने चचेरे ससुर युगल यादव से पिछले कई वर्षों से गांव की पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर कई बार मारपीट भी हुई. रविवार की सुबह संगीता देवी दूसरे रिश्तेदारों की मदद से अपने खेत में फसल कटवा रही थी. उसी समय युगल यादव अपने पुत्र और 10 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और धमकाते हुए जमीन से हट जाने की बात कही. विवाद बढ़ा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां पर 25-30 राउंड गोलियां चलायी गयीं.
इस दौरान संगीता देवी को तीन गोलियां लग गयी. ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपित वहां से फरार हो गये. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. एसडीपीओ निशिता प्रिया ने बताया कि यह घटना धान काटने को लेकर हुई है.
गांव के जिस खेत में धान लगा था, उसे दोनों पक्ष काटना चाह रहे थे. इसी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गयी है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला के स्वस्थ होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जायेगा. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें