पटना: भाजपा ने अपने नेता गिरिराज सिंह को ‘नरेंद्र मोदी का समर्थन करें या पाकिस्तान जाएं’ वाले बयान के लिए फटकार लगाई लेकिन इससे बेपरवाह सिंह अपने उस विवादास्पद बयान पर कायम हैं, जिसकी प्रतिद्वंद्वी राजनैतिक दलों ने आलोचना की है. कांग्रेस और जद (यू) ने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की और उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की मांग की.
सिंह के विवदास्पद बयान से दूरी बनाते हुए भाजपा ने इससे हो रही क्षति को रोकने की कोशिश की. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘न्याय और मानवता तथा सबको साथ लेकर चलने की राजनीति में विश्वास करती है.’’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि गिरिराज को उनके बयान के लिए पार्टी की नाराजगी से अवगत करा दिया गया है और उनसे आगे कोई विवाद पैदा करने से बचने को कहा गया है.
सिंह ने झारखंड में कल एक चुनावी सभा में कहा था कि जो लोग मोदी का विरोध करेंगे उन्हें चुनाव के बाद पाकिस्तान जाना पडेगा. सिंह के इस बयान से भाजपा को शर्मसार होना पडा और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने उनके बयान की कडी आलोचना की. प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने सिंह के बयान को मुस्लिमों को लक्षित करके दिया गया बयान बताया. बिहार के पूर्व मंत्री के बयान को वस्तुत: नामंजूर करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘‘भाजपा न्याय और मानवता की राजनीति और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है.’’