Advertisement
बिहार : इनामी नक्सली सत्येंद्र पासवान धराया
नवीनगर/अंबा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन के इनामी नक्सली सतेंद्र पासवान को पुलिस ने पचमो नहर के समीप से गिरफ्तार किया है. एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने अंबा थाना में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सत्येंद्र की गतिविधियां बढ़ी हुई है और वह क्षेत्र में देखा जा […]
नवीनगर/अंबा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन के इनामी नक्सली सतेंद्र पासवान को पुलिस ने पचमो नहर के समीप से गिरफ्तार किया है.
एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने अंबा थाना में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सत्येंद्र की गतिविधियां बढ़ी हुई है और वह क्षेत्र में देखा जा रहा है. इसी को लेकर एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें ढिबरा थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह, बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष चंद्रमौली वर्मा और सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजय कुमार सिंह को शामिल किया गया. गठित टीम को सूचना मिली की सत्येंद्र अपने बहन के घर पचमो आया हुआ था और संगठन को विस्तार करने में लगा था.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम पहुंची और उसे नहर के समीप से धर दबोचा. अभियान एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सत्येंद्र पासवान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. देव के बरंडा मोड़ पर नक्सली विस्फोट में पुलिस को हताहत करने, बनुआ मोड़ के समीप एसएचओ की गाड़ी उड़ाने, भलुआही कैंप निर्माण में बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से फायरिंग करने, देव थाना के यदुपुर गांव में स्कूल भवन उड़ाने सहित नौ मामलों में उसकी तलाश पुलिस कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement