नयी दिल्ली/पटना :नयी दिल्ली: जदयू से निष्कासित नेता साबिर अली की पत्नी यासमीन ने आज यह मांग करते हुए भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी के निवास के बाहर धरना दिया कि उन्होंने उनके पति के आतंकवादियों के साथ संबंध होने का जो बयान दिया है, उस पर वह माफी मांगें.
यासमीन ने नकवी के निवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुङो जबतक इंसाफ नहीं मिल जाता, मैं धरने पर बैठूंगी. उन्हें (नकवी को) आरोप साबित करना चाहिए अन्यथा वह लिखित माफीनामा दें. ’’ पुलिस ने शुरु में यासमीन से पंडारा पार्क स्थित नकवी के निवास से चले जाने का आग्रह किया लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तब महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वे उन्हें वहां से ले गयीं. अली को शुक्रवार को भाजपा में शामिल किया गया था लेकिन पार्टी के अंदर और संघ के कडे विरोध के बाद 24 घंटे के अंदर उनकी सदस्यता खारिज कर दी गयी.
नकवी ने अली को ‘आतंकवादी यासीन भटकल का दोस्त’ बताया था और उन्हें पार्टी में शामिल किए जाने का कडा विरोध किया था. उन्होंने इस गलती को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की थी. अली ने कल संवाददाता सम्मेलन कर नकवी से माफी मांगने की मांग की थी. उस संवादाता सम्मेलन में मौजूद उनकी पत्नी ने माफी नहीं मांगने पर भाजपा नेता के घर के बाहर धरना देने की धमकी दी थी.