संवाददाता, बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान सारिमपुर के बिजली मिस्त्री के रूप में हुई है. बिजली मिस्त्री की मौत से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए गोलंबर के समीप बक्सर-बलिया मार्ग को जाम कर नारेबाजी करने लगे. औद्योगिक थानाध्यक्ष डीएन सिंह के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. पुलिस का कहना है कि सारिमपुर निवासी प्रेमशंकर वर्मा का पुत्र दीपक कुमार वर्मा उर्फ करीमन सेठ बिजली मिस्त्री का कार्य करता था. पुलिस का कहना है कि सारिमपुर के समीप एक मॉल का निर्माण कार्य चल रहा है. मॉल में बिजली का लाइन दुरुस्त करने के लिए कुछ लोग उसे बुला कर ले गये थे. बिजली मरम्मत के दौरान मिस्त्री को बिजली का शॉट लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. मृतक के परिजनों का कहना है कि बेहोशी हालत में मॉल के कर्मियों ने उसे पानी में फेंक दिया था बाद में उसे बाहर निकाल कर रख दिया. इसकी सूचना जब तक परिजनों को मिलती तब तक बिजली मिस्त्री दीपक की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने मॉल के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसे बिजली का शॉट लगा उस वक्त पानी में फेंकने के बदले यदि चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाती तो बिजली मिस्त्री की जान बच जाती. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. फिलहाल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.