17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत लोगों से समझौता नहीं करूंगा : नीतीश

बेलागंज/इमामगंज: आतंकवाद को लोग (नरेंद्र मोदी)अलग-अलग चश्मे से देख रहे हैं. पूरे देश में उन्हें दो ही दुश्मन नजर आ रहे हैं. एक भारत का मुसलमान व दूसरा नीतीश कुमार. अल्पसंख्यकों को जलील करने के लिए आतंकवाद की चर्चा की जा रही है. आतंकवाद की न तो कोई जात है, न ही धर्म. ये बातें […]

बेलागंज/इमामगंज: आतंकवाद को लोग (नरेंद्र मोदी)अलग-अलग चश्मे से देख रहे हैं. पूरे देश में उन्हें दो ही दुश्मन नजर आ रहे हैं. एक भारत का मुसलमान व दूसरा नीतीश कुमार. अल्पसंख्यकों को जलील करने के लिए आतंकवाद की चर्चा की जा रही है.

आतंकवाद की न तो कोई जात है, न ही धर्म. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने शुक्रवार को गया संसदीय क्षेत्र के चाकंद के बौली मैदान और औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के इमामगंज प्रखंड के रानीगंज बाजार स्थित जनकपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.

चाकंद के बौली मैदान की सभा में मुख्यमंत्री ने बोधगया विस्फोट की चर्चा की. कहा कि बम बलास्ट के बाद वहां सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किये गये हैं. पटना बम ब्लास्ट की घटना पर सीएम ने कहा कि इस विस्फोट से उन्हें (नमो) ही लाभ हुआ. पटना का विस्फोट हमारे लिए सबक है. घटना में दोषी सभी लोग पकड़े जा चुके हैं. लेकिन, उनका (नमो) नजरिया सांप्रदायिक चश्मे से आतंकवाद को देखना है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद

का मिल-जुल कर सामना करेंगे. हम मिट जाना पसंद करेंगे. लेकिन, गलत लोगों से समझौता नहीं करेंगे. वह (नमो) कहते हैं कि बोधगया में विस्फोट के बाद पर्यटकों की संख्या घट गयी, जो सरासर गलत है. श्री कुमार ने कहा कि पहले राज्य से बाहर बिहार की चर्चा जनसंहारों के कारण होती थी. अब सभी के सहयोग से प्रदेश में अमन-चैन व भाईचारा का माहौल बना है. एक लाख अपराधी सजा पा चुके हैं. यहां अब कानून का राज है. पहले यहां के लोग डरे-सहमे रहते थे. महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में अधिकार दिलाया. शिक्षक नियोजन में भी महिलाओं को आरक्षण दिया. शिक्षा को महत्व दिया. आज महज एक फीसदी बच्चे ही स्कूल से बाहर हैं. गांवों में बिजली पहुंचायी जा चुकी है और लालू प्रसाद दिन में ही लालटेन लेकर घूम रहे हैं.

श्री कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्य में 14000 से अधिक पुलों का निर्माण कराया. गया में फल्गु नदी पर सिक्स लेन पुल निर्माणाधीन है. उन्होंने कहा कि उनके मना करने पर भी भाजपा ने विवादित मुद्दों व लोगों को आगे किया. यही कारण है कि गंठबंधन टूट गया. हमने अपनी सरकार की परवाह नहीं की. उन्होंने 10 अप्रैल को जदयू के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उधर, इमामगंज के जनकपुर की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लोग अब भगवान को भी ठगने में लगे हैं. हर हर महादेव के नाम से महादेव शब्द को हटा कर व्यक्ति विशेष (नरेंद्र मोदी) का नाम जोड़ दिया गया. सीएम ने कहा कि राज्य में पुल-पुलियों के निर्माण के जरिये विश्वास का पुल बनाया है. अब आपके बीच मजदूर के रूप में अपना मेहनताना मांगने आये हैं. 10 अप्रैल को औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा को भारी मतों से विजयी बनायें. यही मेरी मजदूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें